12 नए चेहरों को मंत्रिमंडल में मिल सकता है स्थान।
हृदेश धारवार/9755990990
भोपाल। मध्यप्रदेश में एक बार फिर मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें तेज हो गई हैं। इस बार शिवराज मंत्रिमंडल में 12 नए चेहरों को शामिल करने पर भी सहमति बन गई है। आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संघ कार्यालय समिधा संघ के पदाधिकारियों से संभावित मंत्रियों के नाम पर चर्चा की है। इसके बाद मुख्यमंत्री ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल लालजी टंडन से मुलाकात की । इससे यह माना जा रहा है कि लॉक डाउन के चौथे चरण के पहले मंत्रिमंडल का विस्तार किया जा सकता है। मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बीजेपी के प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा से भी विस्तार से चर्चा की है। नए जिलाध्यक्ष की नियुक्ति में भी सुहास भगत की महत्वपूर्ण भूमिका रही है । इससे यह माना जा रहा है कि मंत्रिमंडल विस्तार में भी संगठन की अहम भूमिका रहेगी। इस बार इंदौर मालवा से सिंधिया खेमे के मंत्री तुलसी सिलावट के अलावा बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के करीबी रमेश मेंदोला भी मंत्री पद के प्रबल दावेदार हैं। संगठन में यदि सुहास भगत की चली तो इस बार विश्वास सारंग का पत्ता कट सकता है और उनके स्थान पर विष्णु खत्री को मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है विष्णु खत्री भोपाल के बैरसिया से दूसरी बार के विधायक हैं इनके अलावा भोपाल की हुजूर विधानसभा से रामेश्वर शर्मा भी दूसरी बार के विधायक हैं।
यह नए चेहरे हो सकते हैं शामिल
अरविंद भदोरिया
यशपाल सिंह सिसोदिया
ओम प्रकाश सकलेचा
केदारनाथ शुक्ल
गिरीश गौतम
दिव्यराज सिंह
मोहन यादव
रमेश मेंदोला या ऊषा ठाकुर
आशीष शर्मा
विष्णु खत्री या रामेश्वर शर्मा
सिंधिया खेमे से यह हैं प्रबल दावेदार
मंत्री गोविंद सिंह राजपूत और तुलसी सिलावट के बाद सिंधिया खेमे से प्रभु राम चौधरी, इमरती देवी, प्रद्युम्न सिंह तोमर, महेंद्र सिंह सिसोदिया, हरदीप डंग, बिसाहू लाल सिंह, राज्यवर्धन दत्तीगांव, एदल सिंह कंसाना को मंत्री बनाया जा सकता है।
यह पूर्व मंत्री भी हो सकते हैं शामिल
इस बार शिवराज मंत्रिमंडल में बीजेपी के वरिष्ठ नेता व पूर्व प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव के अलावा जगदीश देवड़ा, सत्येंद्र संजय पाठक, अजय विश्नोई , विश्वास सारंग प्रमुख दावेदार हैं।