भोपाल। युवा पत्रकार संघ ने कोरोना संकट में पत्रकारों की लड़खड़ाती आर्थिक स्थिति और उन्हें राज्य सरकार द्वारा आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाने हेतु ज्ञापन सौंपा। इस दौरान युवा पत्रकार संघ प्रतिनिधि मंडल ने भिंड तथा सीहोर जिले में पत्रकारों के साथ हुई मारपीट की घटना पर उचित कार्रवाई करने की मांग भी की। शुक्रवार को युवा पत्रकार संघ अध्यक्ष ह्रदेश धारवार के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने गृह, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा को ज्ञापन सौंपा। मंत्री डॉ. मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने युवा पत्रकार संघ की मांगों पर शीघ्र ही मदद व उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इस मौके पर बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता दुर्गेश केसवानी, महेश शर्मा, युवा पत्रकार संघ के सचिव दिनेश शुक्ल, कोषाध्यक्ष पंकज द्विवेदी, प्रचार सचिव राजेन्द्र सिंह जादौन, वरिष्ठ पत्रकार प्रसन्न शहाणे सहित अन्य पत्रकार साथी उपस्थित रहे।
पत्रकारों को आर्थिक सहायता और पुलिस मारपीट की घटनाओं को लेकर युवा पत्रकार संघ ने गृहमंत्री को सौंपा ज्ञापन